दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, लगा महाजाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर गुरुवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद दोनों ट्रकों के चालक बाल-बाल बच गए।
गंगा ब्रिज पर ट्रकों के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों तरफ भयंकर जाम लग गया। सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे NHAI की टीम भयंकर जाम को हटाने के प्रयास में जुट गए। जाम की समस्या से जूझ रहे छोटी वाहनों को पुराने पुल के रास्ते भेजा जा रहा है। नए पुल पर भी परिचालन बहुत जल्द शुरू होने की बात कही जा रही है। घटना गुरुवार की सुबह की है। बक्सर गंगा नदी पर बने नए ब्रिज के बाद इस पर भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है।
पुल पर थोड़ी रुकावट जाम का कारण बन जा रहा है। वहीं, अचानक पुल के रास्ते दोनों तरफ से आ रहे ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में एक दूसरे अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इसके कारण पुल पर जाम लग गया। पुल के दोनों तरह सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बक्सर के NH-922 पर 3 किलोमीटर से अधिक दूरी तक ट्रकों की लंबी जाम लग गई। टक्कर की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में NHAI की टीम पहुंची। दोनों ट्रकों को हटाकर परिचालन शुरू किया।
ड्राइवर अमर सिंह द्वारा बताया गया कि इस टक्कर में दोनों ट्रक के ड्राइवर को चोट आई है। इनका निजी अस्पताल में इलाज किया गया। अब ठीक है। आगे बताया कि पुल पर एक लेन जाम सुबह से ही लगा हुआ था। थोड़ा सा जगह देख निकलने के प्रयास में सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया।