ट्रेन से कटकर दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पहचान और घटना की जांच में जुट गई। हालांकि की खबर लिखे जाने तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस मृतकों की तस्वीर लेकर आसपास के इलाकों में पहचान के लिए प्रयास कर रही। वही, दूसरा टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली थी कि टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया गया, दूसरी तरफ डुमरांव और बरुना रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई है, उनके शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, उनकी भी पहचान नहीं हो सकी है।