चार शराब तस्करों के साथ होमगार्ड के दो जवान गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। पुलिस ने शराब के साथ तीन वाहन और चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करी में मदद करने वाले उत्पाद विभाग में तैनात दो होमगार्ड के जवानों को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि गंगा पुल पर तैनात उत्पाद पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में शराब की खेप को बिहार में पार करा रहे है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। टीम ने दलसागर के समीप टोल प्लाजा के पास जांच अभियान शुरु कर दिया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका गया। स्कार्पियों में तलाशी के दौरान 513 लीटर शराब बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने पटना के भुतनाथ रोड के स्व. सुरज पासवान के पुत्र भोला कुमार को गिरफ्तार किया गया। कुछ देर बाद दुबारा एक टाटा इंडिगो कार को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में कार से करीब 84 लीटर शराब बरामद किया गया। जांच को देख एक कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया।
उक्त कार से 351 लीटर शराब बरामद की गई। कार में सवार पटना मोसीनपुर के विनय भारती के पुत्र हनी कुमार, दीदारगंज के महावीर चौधरी के पुत्र राजू कुमार और मेकरा गांव के स्व. मल्लु पासवान के पुत्र श्रीकांत कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि गंगा पुल पर तैनात पुलिस कर्मियों के सहयोग से वाहन को पार कराया गया है। पुलिस टीम ने जांच किया तो होमगार्ड के जवान शेषनाथ यादव और रामाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के साथ औद्यौगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी, टाउन थाना के संतोष कुमार, शुभम राज, उमेश कुमार के साथ अन्य पुलिस के जवान थे।