देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहँसी से पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।बताया गया कि एक अपराधी रोहतास जिले का है।वही दूसरा बक्सर जिले के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है।जो डील करने के लिए रोहतास से बुला अपने यहां रखा हुआ था।पुलिस दोनो का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में लगी हुई है।
मिली जनकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के प्रभारी निर्मल कुमार को किसी ने गुप्त सूचना दिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के चक्रहँसी गांव निवासी चन्द्र किशोर शर्मा के यहां अवैध देशी कट्टा है।जिसे लेकर एक युवक पहुंचा हुआ है।सूचना की पुष्टि को लेकर त्वरित एक्शन लिया गया। पुलिस ने चक्रहँसी निवासी चन्द्रकिशोर शर्मा उर्फ डब्लू 35 वर्ष,पिता-स्व.रामशंकर शर्मा, वही इसके ही घर से रोहतास जिले के मऊ डीहरा निवासी रविरंजन शर्मा 36 वर्ष पिता-राम अवध शर्मा को गिरफातर कर लिया गया।जिनके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस गिरफ्तारी के बाद दोनो के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।