30 फीट नीचे गिरी ट्रक, चालक की मौके पर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आरा-बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर ओपी थानाक्षेत्र के कांव नदी पुल के पास एक ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़कर नीचे पलट गई। इससे ट्रक के केबिन में सो रहे वाहन मालिक सह चालक की मौत हो गई। वहीं, वाहन को चला रहा खलासी मौका देखकर गाड़ी से कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस चालक के शव को ट्रक के नीचे से निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सहचालक के लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। पुलिस क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जिले के सिमरी थानाक्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी था। वाहन चालक लक्ष्मण यादव(45) पिता रामसुशीला यादव है। वहीं, गाड़ी से कूदे खलासी की पहचान गुड्डू यादव के नाम पर हुई है।
दोनों बिहटा से बालू लादकर पुराना भोजपुर की तरफ आ रहे थे। ट्रक को खलासी गुड्डू यादव चला रहा था। वाहन चालक लक्ष्मण यादव ट्रक के केबिन में ही सो रहा था। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही ट्रक कांव नदी के पास पहुंची। वाहन चला रहे खलासी को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गई। ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे जा गिरी। मौका देखकर खलासी कूद गया। वहीं, केबिन में ही दबे रहने से लक्ष्मण यादव की मौत हो गई।
घटना के बाद सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
बता दें कि फोरलेन पर सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों में भय व्याप्त है। अभी दो दिन पहले ही आरा-बक्सर फोरलेन पर लेवाड़ गांव के पास एक खड़ी ट्रेलर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक अन्य ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक ट्रक के केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई थी।