ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला मौके पर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव-विक्रमगंज मुख्य पथ पर के आथर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक घर से बाजार के लिए निकला था। तभी सड़क पर ट्रक की टक्कर से गिर गया। उसके बाद ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। इस घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। वहीं डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा, बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार और मुखिया रेखा देवी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को समझाने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बासुदेवा ओपी क्षेत्र के मुकुंदडेरा गांव निवासी पचरतन साह का 40 वर्षीय पुत्र सुरेश साह नवमी पूजा का सामान लेने साइकिल से बाजार जा रहा था। बताया गया कि तेज रफ़्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में साइकिल सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आक्रोशित ग्रामीण एनएच-120 को जाम कर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर नावानगर बीडीओ के अलावा वासुदेवा ओपी के प्रभारी, विधायक आदि पहुंचकर लोग पीड़ित परिवार की सहायता करने के प्रयास में लगे हैं।
नावानगर बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को फिलहाल प्रखंड से मिलने वाले पारिवारिक लाभ के अनुसार 20 हजार रुपए और कबीर अंत्येष्टि के तहत मुखिया रेखा देवी द्वारा 3 हजार की राशि पीड़ित परिवार को दिया गया है। आगे भी जो सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। सभी को समझाकर सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।