चिनगारी से खेत में लगी आग, फसल हुई राख

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन व भरखरा गांव के बधार में मंगलवार को हार्वेस्टर की चिंगारी से लगी आग से 45 हेक्टेयर खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गेहूं का फसल पक कर तैयार हो गया है.सभी गांव के खेतों में गेहूं कटनी का काम तीव्र गति से शुरू हो गया है.

रसेन बधार में भी हार्वेस्टर से कटनी हो रहा था. तभी अचानक इससे निकली चिंगारी ने एक खेत में आग पकड़ लिया.तेज हवा होने से यह तेजी के साथ आगे की ओर बढ़ने लगा. तेज लौ एवं धुआं को देख किसानों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.आवाज सुनकर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने आसपास के समरसेबल को चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गयी. समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तब तक गांव के किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह,नथुनी राय,संजय राय,शशिकांत कुशवाहा,पवन राय ,तेजू साह ,टनमन राय,सरपंच नोनिया,टुनटुन राय के अलावा अन्य किसानों का फसल जलकर राख हो गया.वहीं बारूपुर पंचायत के भरखरा गांव के बधार में भी अचानक कहीं से निकली चिंगारी से खेत में आग पकड़ लिया.

जिसमें गांव के किसान विश्वामित्र उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय,अनिल,सुरेश उपाध्याय,दरोगा सहित अन्य किसानों का फसल जल गया.फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.बारूपुर मुखिया प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने मुआवजा राशि की मांग की है.सीओ डॉ शोभा कुमारी ने बताया कि दो जगहों पर आग से फसलों को काफी नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है.सम्बंधित राजस्व कर्मी को भेंजकर फसल बर्बादी का आकलन किया जा रहा है.किसानों द्वारा सनहा दर्ज करते ही उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!