ट्रांसफार्मर की चिंगारी से दर्जनों घर जलकर खाक, जमकर हंगामा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के सिंडीगेट के पास झोपड़पट्टी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसका कारण बस्ती के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बताई जा रही है। सरकारी जमीन पर झोपड़ी लगाकर जीवनयापन कर रहे लोगों की झोपड़ी जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया गाय। सूचना पर अग्निशमन की तीन गाड़ी पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन झोपड़पट्टी पूरी तरह से जल गया।अक्रोशित बस्ती वालों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझाकर जाम हटा दिया है।बुधवार की रात सभी लोग भोजन कर सो रहे थे।तभी गुरुवार की सुबह 5 बजे के करीब झोपड़ पट्टी के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी बस्ती के झोपड़ी पर गिरने से आग विकराल रूप धारण कर लिया।
बक्सर सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बस्ती वालों को राहत सामग्री देने का आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया है। सीओ ने कहा कि बस्ती वालों को फिलहाल त्रिपाल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।