ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- राजपुर थाना क्षेत्र के रोइनीभान गांव के समीप एक ट्रक के टक्कर से एक दम्पति की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर से मोहनिया किसी शादी में शामिल होने के लिए पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी चौसा-रामगढ़ पथ पर रोइनीभान गांव के समीप ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दिया। मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दोनो की पहचान मो सरदार खान व सरवरी बेगम के रुप में हुई। वे आरा जिला के शाहपुर के रहने वाले थे। घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।
राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक का चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजनो को सूचना दे दी गई हैं।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।