पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान युवक ने बाइक में लगाई आग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | शुक्रवार की दोपहर डुमरांव थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-120 पर एक युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी। कुछ ही देर में बाइक जलने लगा। यह करतूत देख आसपास के लोग जमा हो गए। तथा इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ‘पेट्रोल की बढ़ती कीमत से वह परेशान हो गया था। तेल इतने महंगे हो गए हैं कि वह खरीद नहीं पा रहा है।
हिरासत में लिए गए युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। बाइक में आग लगाने की घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है ।युवक सन्नी चौबे (36) डुमरांव नगर के वार्ड संख्या – 1 स्थित खिरौली गांव का रहने वाला है। वो खेती-बाड़ी का काम करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके कारण ही बाइक का तेल समाप्त होने पर माचिस के जरिए आग लगा दिया होगा।
इस मामले में डुमरांव थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस को युवक के बयान से ऐसा लगा कि वह मानसिक रूप से भी कुछ परेशान है। ऐसे में उसे जाने दिया गया।