सीताराम उपाध्याय संग्रहालय परिसर में आयोजित हुई तीन-दिवसीय कैथी लिपि प्रशिक्षण

तीन दिवसीय कैथी लिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सीताराम उपाध्याय संग्रहालय बक्सर और इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज पटना चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भैरव लाल दास, लक्ष्मीकांत मुकुल, डाक्टर शिव कुमार मिश्र, प्रतिमा कुमारी, प्रीतम कुमार एवं वकार अहमद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया ।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भूमि सर्वेक्षण में कैथी लिपि के महत्व को समझना है, क्योंकि यह लिपि पुराने दस्तावेजों को पढ़ने में मदद करती है।
यह कार्यशाला सीताराम उपाध्याय संग्रहालय बक्सर में आयोजित की गई। प्रशिक्षण देने के लिए कैथी लिपि विशेषज्ञ प्रीतम कुमार और वकार अहमद को आमंत्रित किया गया है।
संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मिश्र के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा भूमि सर्वेक्षण के कार्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यशाला का आयोजन 2 अगस्त से 4 अगस्त तक चलेगा । बिहार में भूमि सर्वेक्षण के दौरान पुराने दस्तावेजों को पढ़ने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण से राजस्व कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को कैथी लिपि के ज्ञान में वृद्धि करने में मदद मिलेगी।







