भारी मात्रा में शराब के साथ तीन गिरफ्तार, दो लक्जरी गाड़ी बरामद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है फिर भी लोग शराब पीने और बेचने से बाज नहीं मान रहे हैं। इसी के क्रम में कोरानसराय थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस अधीक्षक बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव के द्वारा दशहरा पर्व 2023 के मद्यनजर अवैध शराब की बरामदगी एवं छापामारी हेतु दिये गए निर्देश के आलोक में गुप्त सुचना के आधार पर चार चक्का वाहन से शराब लाने की सूचना मिली।
सूचना के आलोक में उक्त वाहन को कोरानसराय थाना द्वारा कोरान सराय थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग लगाया गया। जिसमें डुमरांव के तरफ से आ रही एक साथ दो चार चक्का वाहन पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया जिसमें से दोनों वाहन को कोरान सराय थाना गेट के सामने पकड़ा गया। पकड़े गये तस्करों में रौशन राय उम्र करीब 24 वर्ष पिता ओमप्रकाश राय सा० जोगमुसाहीब थाना करीमुद्दीनपुर, जिला गाजीपुर उ0प्र0, अंजिलेश कुमार उर्फ विकास कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता कृष्णानंद राय सा० जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर उ०प्र० और धीरज कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता रामअयोध्या सिंह सा० धवई थाना दावत जिला रोहतास है
तस्करों के पास से टाटा सफारी स्टॉम के साथ 30 कार्टुन 8 पी०एम० एवं एक कार्ड केन बीयर और महिन्द्र एस०यू०भी० गाड़ी के साथ 48 कार्टुन 8 पी०एम० बरामद किया गया।
साथ ही 8 पी0एम0 78 कार्टुन, 77 कार्टन में 48 पीस एवं एक खुला कार्टन में 44 पीस कुल 3740 पीस प्रत्येक पीस 180 एम०एल० कुल 673.2 ली० और 1 कार्टन केन वीयर, 24 पीस प्रत्येक पीस 500 एम0एल0 कुल 12 ली0 कुल 79 कार्टुन, शराब की कुल मात्रा 685.2 ली० विदेशी शराब बरामद हुआ है।



