लेडीज बैग के साथ चोर गिरफ्तार, मोबाइल समेत एटीएम कार्ड बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- आरपीएफ ने एक लेडीज बैग के साथ सदिग्ध अवस्था में एक चोक को गिरफ्तार किया। लेडीज बैंग से मोबाइल फोन, 4000 रुपया, आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
आरपीएफ पदाधिकारी ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश पांडा के दिशा निर्देशन में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु लगातार अभियान जारी है।
अभियान के दौरान रात्रि प्लेटफार्म गश्त के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह एवं आरक्षी सर्वेश यादव प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुल के ऊपर लेडीज बैग लिया हुआ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जिसके पास पहुंचकर बैग के बारे में पूछे तो उसने बताया कि बैग लेडीज पैसेंजर का चोरी कर लाया है। अपना नाम मौला रजक पिता मोहरन रजक साकिन पांडे पट्टी थाना टाउन बक्सर जिला बक्सर बताया। जिसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया तो उसके पास मिले बैग में रखे फोन पर फोन आया और बताया कि मेरा नाम रूबी देवी पति अशोक कुमार साकिन-पङरी थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर के रहने वाले हैं। यह बैग मेरा किसी ने चुरा लिया है। जिसमें मेरा मोबाइल फोन एवं ₹4000 आधार कार्ड एटीएम कार्ड है।
महिला आरपीएफ पोस्ट पर आई चोर की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया।