अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- यूपी एटीएस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम दिनेश कुमार, रितेश पांडेय, अंकित कुमार व सत्यम कुमार हैं। इसमें दिनेश और रितेश को वाराणसी से और अंकित व सत्यम को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से एक स्टेनगन नाइन एमएम, .32 बोर की तीन पिस्टल, छह मैगजीन, पांच मोबाइल व असलहा बिक्री के 13 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपितों ने एटीएस को बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के खंडवा से अवैध असलहे खरीदे थे। उन्हें गिरोह के सदस्यों अंकित व सत्यम की मदद से दिल्ली में बेचा गया था। बाकी जो असलहे बचे रह गए थे, उन्हें बिहार ले जाने की तैयारी में थे कि तभी पकड़ लिए गए।
एटीएस की स्थानीय इकाई ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंडुआडीह क्षेत्र के महेशपुर पेट्रोल पंप के पास से बक्सर, बिहार जाने की तैयारी कर रहे दिनेश कुमार और रितेश पान्डेय को गिरफ्तार किया। 16 फरवरी को बिहार बक्सर के बुधनपुरवा मोहल्ला निवासी एक असलहा तस्कर सत्या यादव उर्फ माझिल को गाजीपुर की पुलिस ने दिलदारनगर स्टेशन से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहार के बक्सर के औधोगिक थाना क्षेत्र के दलसागर निवासी दिनेश कुमार , गगौरा गांव निवासी रितेश पांडेय और दिल्ली के वजीरपुर के जेजे कालोनी निवासी अंकित कुमार तथा वजीरपुर, दिल्ली निवासी सत्यम कुमार, स्थायी निवासी चीनी मिल बक्सर के रूप में की गई है।