महंगा फोन के साथ चोर गिरफ्तार, मोबाईल बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त /दानापुर/ प्रकाश कुमार पांडा के आदेश अनुसार रेलवे यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया|
जिसके दौरान निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल,सउनि सुबोध कुमार एवं आरक्षी आनंद बहादुर सिंह एवं आरक्षी श्याम सिंह के द्वारा रात्रि स्टेशन गश्त के दौरान गाड़ी संख्या 12948 अप अजीमाबाद एक्सप्रेस के समय 1:50 बजे आने पर उस गाड़ी से एक व्यक्ति उतर कर जाता हुआ दिखाई दिया|
जिसे पकड़ा गया तो उसके पास से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसके बारे में उसने किसी अज्ञात यात्री का चोरी करना स्वीकार किया पूछताछ में अपना नाम जितेंद्र कुमार, गांव -पूरवां ,थाना ब्रह्मपुर, जिला- बक्सर का निवासी बताया जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया|