ट्रेन में गूंजी किलकारी! महिला ने दिया बच्चे को जन्म
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर की सूचना पर गाड़ी संख्या 12791 डाउन के S7 बर्थ संख्या 39 को अटेंड किया गया तो पाया गया कि एक महिला प्रतिमा कुमारी जो अपने देवर प्रमोद कुमार ‘ग्राम कैलाश चक’ थाना विदुपुर जिला वैशाली सिकंदराबाद से दानापुर तक पीएनआर संख्या 434289 5854 बर्थ आर ए सी 39 पर यात्रा कर रहे थे|
महिला यात्री प्रतिमा कुमारी को लेबर पेन दिलदार नगर गाड़ी खुलने के उपरांत शुरू हुआ किसी यात्री द्वारा मार्गदर्शन दल के प्रधान ऋषि अभिषेक सिंह को सूचना दिया गया उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कोच को अटैंड किया गया तथा गरम पानी चाय इत्यादि का तत्काल चलती ट्रेन में व्यवस्था कर दिया गया|
साथ ही तत्काल ट्रेन में चल रहे T T’ तथा सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर को सूचित किया गया । सूचना पर मैं सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार आरक्षी संजीत कुमार सिंह एवं जीआरपी बक्सर से एक महिला आरक्षी राबड़ी देवी एवं सहायक अवर निरीक्षक सुनील सिंह के साथ गाड़ी प्लेटफार्म 01पर समय 16.31बजे अटेंड किए तथा उक्त महिला आरक्षी द्वारा भी उक्त महिला को सहयोग किया गया|
पानी ब्लेड इत्यादि व्यवस्था कर दिया गया तथा अन्य महिला के सहयोग से एक स्वस्थ लड़के का जन्म हुआ। बाद मौके पर रेलवे डॉक्टर भी अटेंड कर उक्त महिला एवं बच्चे का उपचार कर बताया गया महिला एवं बच्चा स्वस्थ हैं । उक्त गाड़ी बक्सर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1 पर समय 16.31बजे से समय 17:07 बजे तक खड़ी रही ।