आपसी रंजिश में चली गोली, एक घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बुधवार की सुबह आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया तथा इसको लेकर एक पक्ष द्वारा गोली चला दी गई। जिसमें श्रीनिवास चौहान उर्फ साधु चौहान उम्र लगभग 45 वर्ष का गोली लग गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घायल के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में राजपुर स्वाथ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मामले की जांच की जाएगी।
Advertisement


