आजादी की लड़ाई में डुमरांव के सपूतों ने दी थी प्राणों की आहूति
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | 16 अगस्त डुमरांव के शहीदों के नाम समर्पित आज का दिन इतिहास के पन्नो में दर्ज हैं| सरकारी कार्यक्रमों के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद कामरेड तेजनारायण सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का जत्था जुलूस के शक्ल में शहर की परिक्रमा करते हुए डुमरांव के शहीदों अमर रहे,शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुँचाये नंगे, इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद पार्क पहुँच के मालार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की, तथा सरकार से मांग की शहीद पार्क में सभी शहीदों की आदमकद मूर्ति स्थापित किया जाय
मोके पर जिला पार्षद केदार सिंह नागेन्द्र मोहन सिंह, नगर मंत्री शमीम मंसूरी, एआईएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज ,भारतीय क्म्युनिस्ट के पुर्व विधायक कामरेड रामाश्रय प्रसाद,सुदामा चौधरी, शिवशंकर सिंह,ओमप्रकाश सिंह, संदीप कुमार राय, महंगू चौधरी,नसीम अख्तर,भीरुग नाथ सिंह,सत्यनारायण प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।