बिजली का कार्य कर रहा अधेड़ आया करंट के चपेट में, मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,चौसा | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी में घर का बिजली बोर्ड ठीक करते समय एक अधेड़ करंट की चपेट में आ गया। परिजनों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया । जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पवनी निवासी श्याम नरायण कुशवाहा 55 वर्ष के बोर्ड का एक स्विच खराब हो गया था।जमीन गिला था और वे नंगे पैर थे।मेन स्विच भी बन्द नही किये थे।दोपहर 1 बजे घर में लगा बिजली का बोर्ड का स्विच ठीक करने लगे तभी किसी तरह करेंट की चपेट में आ गये।जिनकी आवाज सुन परिजन दौड़े तो समझ गए की ये करेंट की चपेट में आ गए है।हालांकि उसी समय पावर स्टेशन से ही बिजली कट गई।
परिजनों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उसके बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Advertisement