मोबाइल फोन के साथ एक पाकिटमार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बक्सर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने दो मोबाइल फोन के साथ एक पाकिटमार को गिरफ्तार किया है।

निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार साथ प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह एवं आरक्षी सर्वेश यादव, जीआरपी बक्सर के प्रभारी श्रीराम आशीष प्रसाद व स्टाफ के द्वारा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के दिशा निर्देशन में लगातार रेल यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
जारी अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 से 3 पर अपराधिक गतिविधियो की निगरानी किया जा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति ओभर ब्रिज के ऊपर संदिग्ध रूप में दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस दौड़ कर ली। जिसको पहचान 3 अप्रैल 2022 को बक्सर प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित सेकंड क्लास वेटिंग हॉल से चोरी करने वाले व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ। जिसके पास से चोरी हुई 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
उसने अपना नाम टिंकू कुमार पिता बबन गोसाई ,इटाढ़ी बक्सर का रहने वाला बताया। जिससे दोनों मोबाइल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया की मोबाइल मेरे 3 अप्रैल 2022 को सुबह बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर स्थित सेकंड क्लास वेटिंग हॉल से चुराया हुई। और आज भी इसी नियत से प्लेटफार्म पर आया था।
निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार द्वारा उक्त बरामद मोबाइलों को जीआरपी बक्सर को अग्रिम कार्रवाई हेतु व्यक्ति को सुपुर्द किया गया।


