बकरे की मौत पर निकाला शव यात्रा, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत केसठ गांव में पशु प्रेम की चर्चा हर जगह हो रही है। यहां बकरे की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, ग्रामीणों ने हिंदू रीति रिवाज से बकायदा उसका अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार से पहले बकरे की शव यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।
ग्रामीण असलम हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों ने मिलकर एक बकरा पाला गया था। इसकी देखभाल ग्रामीण पुत्रवत करते थे। बकरा विगत दस दिनों से अस्वस्थ चल रहा था। ग्रामीणों ने मिलकर उसका इलाज कराया।परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके अंतिम संस्कार हिंदू-रिवाज से करने को लेकर ग्रामीणों ने बक्सर मुक्ति धाम लेकर आये।
बकरे की शव यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। शव यात्रा पुराना बाजार से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए नया बाजार पहुंचा। शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।