सांढ़ ने आधा दर्जन लोगो को किया घायल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के खलासी मोहल्ला स्थित बूचड़खाने में पिकअप से लाये जा मवेशियों ने शनिवार को अहले सुबह घर से टहलने और शौच के लिए निकले आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया है। जिसमे दो की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। वही पसूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप और सांढ़ को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई कर रही है।
घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अहले सुबह वार्ड 23 स्थित खलासी मोहल्ला में अवैध बूचड़खाना चलता है जहां पिकअप से गाय और सांढ़ लाया गया था। वही पिकअप से उतारने के दौरान सांढ़ भड़क गया और घर से शौच को जाने या फिर सुबह टहलने के लिए निकले लोगो को मारकर घायल करते गया। इस घटना में भैरव कुम्हार उम्र 70 वर्ष, वशिष्ट पासवान की पत्नी मनाकी देवी उम्र 65 वर्ष, रामप्रवेश राम उम्र 60 वर्ष का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है वही अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा ह
वही इस सम्बन्ध में स्थानीय वार्ड पार्षद गुड्डू कुमार ने बताया की की पूर्व में एसडीओ द्वारा कार्यवाई की गयी थी तो कुछ दिनों तक बंद था। लेकर अब धड्ड्ले से बूचड़खाना में पशुओं को लाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह 7 बजे के आसपास बुचङखना में पशुओं लाया जा रहा था तो कुछ लोगो ने रास्ते से किनारे हटाने की बात कही जिसपर कुछ लोगो द्वारा मारपीट भी किया गया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की सुबह खलासी मोहल्ले में सांढ़ को बेकाबू होकर लोगो को घायल करने की सुचना पर पुलिस टीम को भेजा गया था। जहां से संध के साथ एक पिकअप को जब्त किया गया है। वही इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।


