सफाई के दौरान सरोवर से बरामद हुआ बाइक, पता लगाने में जुटी प्रशासन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बसाँव मठिया के समीप विश्राम सरोवर की साफ सफाई के दौरान एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। बाइक बरामद होते ही तरह तरह के चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की बाईक वहां पहुंची कैसे ? बाइक किसकी है? कही चोरी की तो नही ?
बीते दिनों नगर परिषद के द्वारा स्टेशन रोड स्थित बसाँव मठ के समीप स्थित विश्राम सरोवर में कूड़ा डम्प किया जा रहा था। जिसके बाद मामला मीडिया के नजर में आने पर आनन फानन में उसमे आग लगा दी गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने दुर्गंध व बगल में स्थित कबाड़खाने के वजह से कही कोई अनहोनी न हो जाए। इस वजह से वहां के लोग काफी डरे सहमे थे। जिसके बाद फिर मीडिया के द्वारा खबर को प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए विश्राम सरोवर के साफ सफाई के निर्देश जारी किये थे।
वही, शनिवार को नगर परिषद के द्वारा सरोवर की साफ सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान सरोवर से एक बाईक बरामद हुई है। बाईक के बरामद होने से स्थानीय लोगो में तरह तरह की चर्चाएं है।
टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया की बाईक के बारे में उसके इंजन नंबर के आधार पर जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की बाईक किसकी है और वहां कैसे पहुंची। चोरी की है या नहीं।