सांप काटने से किशोरी की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर पंचायत चौसा में एक किशोरी की सांप काटने से मौत हो गई।परिजन पहले झाड़फूंक करने वाले कथित तांत्रिकों के पास ले गये । लेकिन उसके बाद जब हालत बिगड़ती गई तो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सदर अस्पताल पर पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
![buxar ads bed](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-29-at-4.13.44-PM.jpeg)
मंगलवार की रात 2 बजे किशोरी के शव को लेकर घर वापस आ गए। जिसके बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मां बेटी के मौत की सूचना पर सभी बेसुध पड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
मिली जनकारी के अनुसार चौसा निवासी स्व.कमला यादव की बेटी निशा कुमारी(15 वर्ष )मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।जिसके लिए मंगलवार की शाम पढ़ाई करने के बाद किताबों को आलमारी में रख रही थी। तभी अचानक किताबो में छुप कर बैठे सांप ने निशा के हाथ में डस लिया।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)