जर्जर तार के चपेट में आने से किशोरी का दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|सिमरी :- बुधवार की देर शाम जर्जर तार की चपेट में आने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।घटना सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव की बताई जा रही है।मृतक किशोरी की पहचान जनक बहादुर सिंह की 15 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार शाम 07 बजे किशोरी किसी कार्य को लेकर घर सें निकली उसी वक्त जर्जर तार टूटकर गिरा पड़ा था। उसी के चपेट में आ गई और तड़पने लगी। ग्रामीणों के नजर जाने के बाद बुरी तरह जख्मी किशोरी को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किशोरी की मौत के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।


