तनुजा नेट उत्तीर्णता में बनाई हैट्रिक, लोगों ने दी बधाई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की तनुजा कश्यप यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 में पुनः तीसरी बार उत्तीर्ण हुई है। गवर्मेंट आफ इंडिया के मिनिस्ट्री आँफ एजुकेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दो बार परीक्षा ली जाती है।
जिसमें जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया जाता है।इस वर्ष भी तनुजा कश्यप ने अंग्रेजी विषय से पेपर वन एवं टू दोनों में मिलाकर टोटल परसेंटाइल 98.0438705 प्राप्त की है।इस बार जेआरएफ के लिए कट ऑफ मार्क्स 99 परसेंटाइल तय किया गया था।
तनुजा ने इंटरमीडिएट तक कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर से अध्ययन की है। इसके उपरांत सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में अंग्रेजी विषय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अध्ययन की है। वर्तमान में वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से ही बीएड कर रही है। वह सीयूजे के एनसीसी में बिहार झारखंड सर्किल में प्रथम एवं आल इंडिया में चौथा स्थान प्राप्त की थी।
सीटेट उत्तीर्ण तनुजा का लक्ष्य अस्सिटेंट प्रोफेसर बनकर छात्रों को मार्गदर्शन करने का है। उसके गौ पालक पिता वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि उसको पढ़ाने के लिए नीजी महाविद्यालय द्वारा आकर्षक वेतनमान पर आँफर किया जा रहा है ,लेकिन वह समाज के अंतिम पायदान पर सुविधा विहिन बच्चें को पढ़ाना चाहती है। उसके बाबा रमाशंकर पांडेय भी शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए है।