एक हजार के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन ने 54 पोधोरोपन कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | साबित ख़िदमत फाउंडेशन हॉस्पिटल की तरफ से पर्यावरण बचाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत फाउंडेशन के संरक्षक साबित रोहतास व फाउंडेशन सह हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने शुक्रवार को फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मुहिम एक हजार पेड़ लगाओ के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए दूसरे चरण में दूध पोखरी कब्रिस्तान परिसर में 54 पौधों का रोपण किया।
मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के संरक्षक साबित रोहतस्वी ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर काफी हंगामा हुआ। लेकिन अगर हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें तो यह नौबत ही नहीं आयेगी।
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के दिशा निर्देश में एक हजार के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते हुए जिलेभर में एक हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। मौके पर हॉस्पिटल के सभी स्टाफ उपस्थित थे।