दोस्तों के साथ गंगा नहाने आया छात्र की डूबने से मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के राम रेखा घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। दोस्तों के साथ गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया था। जिसे बचाने का प्रयास आसपास के लोगों ने किया। लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया।स्थानीय लोगों के प्रयास से जब तक बाहर निकाला गया, तब उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना के मामले में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मंझवारी गांव निवासी मुन्ना कुमार का बेटा अंकित कुमार(18) 12वीं का छात्र था। जो डुमरांव में पढ़ाई करता था। गुरुवार को अपने दोस्तों संग बक्सर जिला मुख्यालय किसी काम से पहुंचा था। जहां भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा स्नान करने बक्सर के रामरेखा घाट पर पहुंचा गया। तीनों दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अंकित गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते उन दोनों दोस्तों की आंखों से गायब हो गया। इसके बाद अन्य दोनों युवकों ने हल्ला मचाया। इसके बाद घाट पर रहने वाले स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने उसे ढूढना शुरू किया। कुछ मिनटों में उसे ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक अंकित की डूबने से मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस भी घाट पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस ले गई। वहीं, परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।