देशी एवं विदेशी शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, 3 बाइक जप्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के सोनी गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब को बरामद किया है. शराब की तस्करी करने वाले छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए तस्कर में जमौली निवासी तुलसी चौहान पिता सत्यनारायण सिंह, रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत नरवर गांव निवासी विकास कुमार गुप्ता पिता अयोध्या साह, राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव निवासी छोटक कुमार पिता रामायण चौधरी, सत्यम कुमार पिता शंभूनाथ गुप्ता, गुड्डू चौधरी पिता धर्मेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार पिता उमेश राम बताए जाते हैं. इन सभी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया.
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यह सभी पहले से ही शराब तस्करी करने का धंधा करते हैं. जिन्हें नाटकीय ढंग से पकड़ा गया है. यह सभी पलसर एवं अपाचे बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से शराब की इस बड़ी खेप को लेकर जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश किया. तभी इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी की गठित टीम ने तस्करों के गिरोह को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.सोनी गांव के नजदीक पहुंचते ही पुलिस ने इन सभी को चारों तरफ से घेर लिया. पकड़े जाने के बाद इन सभी की बाइक पर लदे विभिन्न पेटी में शराबों की जांच की गई.
जिसमें विभिन्न पेटियों में बंद 231 लीटर देशी एवं विदेशी ब्लू लाइम, एट पीएम ,रॉयल स्टैग एक पेटी एवं विदेशी अमेरिकन प्राइड, मैकडॉनल्ड,इंपीरियल व कई अन्य शराब लगभग 224 लीटर के साथ बरामद किया गया.इस धंधे के उपयोग में लाई गई दो पलसर एवं एक अपाचे बाइक को भी जप्त किया गया है. इन्होंने बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.