छिनतई के दौरान नई बाजार निवासी छात्र को मारी गोली
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी छात्र को आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई को लेकर गोली मार दी।
जख्मी छात्र को गोली दाहिने हाथ में बांह पर लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में बाइक से गिर पड़ा। जिसके बाद उसके साथ रहे मौसेरे भाइयों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र नई बाजार निवासी शिवाजी सिंह का 21 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार है एवं वह स्नातक पार्ट-2 का छात्र है। घटना को लेकर आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है।वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है|
Advertisement