ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|नावानगर:- डुमरांव- बिक्रमगंज सड़क के एनएच 120 पर जितवाडीह नहर पुल के समीप ट्रैक्टर और बाइक की आमने- सामने टक्कर हो गई।टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
नावानगर थाना प्रभारी शिव पुकार सिंह ने बताया कि कृष्णब्रह्म थाना के सौवां गांव निवासी
विजय कुमार वर्मा के पुत्र सुमित कुमार वर्मा अपने चचेरे भाई छोटू वर्मा के साथ बाइक से कहि जा रहा था। इसी बीच जितवाडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर में सामने से बाइक टक्करा गई। जिसमे बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। वही, पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से दोनो जख्मी युवकों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गम्भीर हालत को देख चिकित्सकों ने दोनो को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया । बक्सर जाने के क्रम में सुमित कुमार वर्मा की मौत हो गई।
एक साल पूर्व हुई थी सुमित की शादी
बताया जा रहा है कि सुमित कुमार वर्मा अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं।घरवालों ने बताया कि अभी पिछले ही साल उनकी शादी हुई थी। घटना के बाद माता-पिता और पत्नी माया देवी की रोरोकर बुरा हाल हो गया है।


