चोर समझ पानी पी रहे ऑटो चालक को गृहस्वामी ने पीटा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा:- चोर के भ्रम में ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, चालक इलाजरत,सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईलाज के बाद हास्पिटल से थाने लेकर आई।
ऑटो चालक युवक द्वारा बताया गया कि बक्सर से रिजर्व सवारी लेकर चौसा आया हुआ था।सवारी उतारने के बाद वापसी में नारायणपुर के एक घर के पास हैंड पम्प पर पानी पीने के लिए गया।तभी बगल के घर वाले ने चोर- चोर कहकर हमे पकड़ लिया और घर के अंदर ले जाकर बहुत मार मारा।
घटना मंगलवार की दोपहर की है।सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी राजेश सिंह 22 वर्ष पिता राजू सिंह ऑटो चालक है। मंगलवार को वह बक्सर से रिजर्व में सवारी लेकर चौसा बारे मोड़ लेकर आया था।उसके बाद वह वापस सवारी लेने के लिये अखौरीपूर चला गया।जहां देर होने के कारण वापस बिना सवारी लिए ही जाने लगा।तभी इस दौरान नारायणपुर गांव के पास एक घर के पास में लगे हैंड पम्प से पानी पीने के दौरान घर के मालिक ने उसे चोर समझ कर पीटने लगा।
बताया गया कि सोमवार की सुबह मनोज उपाध्याय के घर का कुंडी किसी द्वारा तोड़ दिया गया था।तभी मंगलवार की दोपहर ऑटो चालक को चोर समझ बैठा।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को हॉस्पिटल में ईलाज के बाद थाने लाई है।जहां युवक से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रहीं है।अभी तक किसी के तरफ से कोई FIR भी नही किया गया है।