देशी कट्टा और कारतूस के साथ संजय तिवारी गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़,सिमरी | सिमरी प्रखंड क्षेत्र के कालरात्रि मंदिर के समीप से थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी काे गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष सुनील निर्झल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के क्रम में गुप्त सूचना मिली थी कि आशापड़री गांव के एक युवक हथियार के साथ बाजार से अपने गांव को जा रहा है| सूचना की जानकारी के बाद वाहन चेकिंग लगाया गया| कुछ ही समय के बाद युवक आता हुआ दिखाई पड़ा| नजदीक आने तक उसको किसी भी तरह से ज्ञात नहीं होने दिया गया तदपश्चात जैसे ही चेकिंग पाइंट पर पहुंचा उसे पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक अबतक जानकारी के अनुसार अपराधी प्रवृति का नहीं है। जिसकी पहचान संजय कुमार तिवारी के रूप में की गई है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


