52 धारको को एसपी ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत लौटाया मोबाईल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ऑपरेशन मुस्कान के तहत बक्सर पुलिस ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के कार्यालय कक्ष में लोगो के खोये हुए या चोरी हुए मोबाईल को वापस किया गया। इस दौरान 52 पीड़ितों को उनके मोबाईल को लौटाया गया जिसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आयी।

इस सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने बतया की लगभग हर माह ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगो द्वारा थाने में दर्ज सनहा के आधार पर डीआईयू की टीम लगातार रिकवर कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को चौदहवें राउंड के दौरान 52 मोबाईल धारको को वापस किया गया, जिसके बाद सभी मोबाईल धारक काफी खुश नजर आ रहे थे।
वही एसपी ने बताया की अबतक जिला की डीआईयू टीम ने 1252 लोगो को मोबाईल लौटा चुकी है। आगे उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया की आपकी मोबाईल चोरी या गुम हो जाता है तो थाने को जरूर सुचना दें ताकि आपकी चेहरे पर हमारी पुलिस मुस्कान लौटा सके।


