चोरी, छिनतई हुए 104 मोबाइलों को बरामद कर एसपी ने किया वितरण
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चोरी छिनतई और गुम हुए 104 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धारक को सौंप दिया है। एसपी कार्यालय में कैंप लगाकर सभी मोबाइल धारकों को एसपी ने सुपुर्द किया है।
मोबाइल मिलने के बाद धारकों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा था। बताया जाता है कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल का सनहा दर्ज किया गया था। सनहा के आधार पर पुलिस ने फोन को बरामद किया है। मोबाइल फोन बरामद करने के बाद पुलिस ने पूरी प्रक्रिया के तहत जांच की। जांच के बाद मोबाइल धारक को दिया गया है।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल गायब होने के बाद धारको द्वारा सनहा दर्ज कराया गया था। सनहा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच कर पांचवें चरण में 104 मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद मोबाइल फोन को उसके स्वामी को लौटा दिया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस अभी भी गुम हुए मोबाइलों की जांच में जुटी हुई है। मोबाइल बरामद होने के बाद पुनः धारक को सौंप दिया जाएगा।