नाबालिक युवती का अपहरण कर जबरन शादी मामले में छः गिरफ्तार
: कामेडी वीडियो बनाने के नाम पर फोन कर इटाढ़ी बुलाया और जबरन गाड़ी में बैठा मांग में सिंदूर भर दिया
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नाबालिक युवती का अपहरण कर जबरन शादी करने के मामले में इटाढ़ी पुलिस ने छः लोगो को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआव गांव की बीरबल यादव की पत्नी चंद्रावती देवी ने शुक्रवार को इटाढ़ी थाना में बेटी की गुमशुदगी का आवेदन दिया था। जिसमे कहा था की हमारी बेटी कामेडी वीडियो बना सोसल मीडिया पर डालने का काम करतीं है। शुक्रवार को दो व्यक्ति द्वारा फोन करके कामेडी वीडियो बनाने के लिए इटाढ़ी बुलाया।
महिला द्वारा दिए गए आवेदन को गंम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर पु०नि० सदर एवं इटाढी थानाध्यक्ष कमल नयन द्वारा एक टीम गठित कर घटना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित टीम द्वारा इटाठी थाना के आस-पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर गहन जाँच अभियान शुरु किया। जाँच के क्रम में पकड़ी गांव के समीप साथ मोड़ पर एक राजस्थान नम्बर की गाडी में से एक लड़की के चिल्लाने कि आवाज सुनाई दी।
इस पर पुलिस ने गाड़ी को जाँच हेतु रोका तो अपहृत लड़की को उसी गाड़ी से सुरक्षित बरामद कर लिया गया तथा लड़की को लेकर भाग रहे गाड़ी एवं उस पर सवार पाँच 05 लोगों को हिरासत में लिया गया। अपहृता लड़की से पूछ-ताछ किया गया तो उसने बताया कि ये लोग कोमेडी विडियो शूट करने हेतु इटाढ़ी बुलाये थे एवं मुझे कोमेडी विडियो शूट कराने के नाम पर गाड़ी में जबरदस्ती बैठा कर राकेश कुमार का नाम लेते हुए बताया कि ये मेरे माँग में सिंदूर भर दिया।
उक्त पाँच लोगों के पास से बरामद समान तथा इन सभी का मोबाईल चेक किया गया तो राकेश कुमार द्वारा दो मोबाईल नं० पर पैसा डाले जाने का प्रमाण उनके पे फोन नं० पर दिखाई दिया तथा इनके बड़े भाई के स्वीकारोक्ति बयान पर इनसे शादी के नाम पर संजय कुमार ने पे फोन नं० पर पैसा लिया है। उक्त संजय कुमार को बलिया रसड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य अभियुक्त जिसने राकेश कुमार से पे फोन न० से पैसा लिया है कि गिरफ्तारी के लिए लागातार छापामारी कि जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार छः अभियुक्तों के विरूद्ध इटाढ़ी थाना में केस दर्ज कर जेल भेजा जा पीरहा है।