छाती में सटाकर मार दी गोली, मौके पर युवक की मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहहले में सरस्वती पूजा पण्डाल में सो रहे युवक को अपराधियों ने छाती में सटा कर गोली मार दी।जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।वही सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।साथ ही त्वरित करवाई करते हुए दो युवक को हिरासत में लें पूछताछ कर रही।

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहहले के युवक राकेश पासवान उर्फ रेडियो उम्र 25 वर्ष पिता अक्षय लाल पासवान सरस्वती माता का विसर्जन कर खाना खाने के बाद पण्डाल में सो रहे थे।तभी रात 2 बजे के करीब बाइक सवार अपराधी पण्डाल के पास पहुंचे और रेडियो की छाती में सटाकर गोली मार दी।बगल में सो रहे युवक यह देख वहां से भाग गया और इसकी जनकारी राकेश के परिजनों को दी।परिजन भागे भागे पण्डाल तर पहुंचे जहां से अपराधी भाग गए थे। गोली लगे युवक को ई रिक्शा से सदर अस्पताल लेकर भागे।हालांकि वहां पहुचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई।
नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार द्वारा बताया गया कि इसमें त्वरित करवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले पूछताछ जारी है।घटना की पुलिस जांच कर आगे की करवाई में लगी हुई है।


