खेत में शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो सकी पहचान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,सिमरी | सोमवार की देर शाम तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र अंतर्गत माणिकपुर गांव के बधार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस व्यक्ति के शरीर पर अत्यधिक मिट्टी लगी हुई है। उपस्थित कुछ लोगों को कहना है कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत लू लगने से हुई होगी।हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है।
इस संबंध में ओपी प्रभारी संतोष कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाया है। हत्या या अपने से मौत होइ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Advertisement