भारी मात्रा में शराब लदी ऑल्टो कार जप्त, तस्कर फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,डुमरांव | कृष्णाब्रह्म पुलिस ने शराब से लदी एक आल्टो कार को जप्त किया है। लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहे हैं। कार बंगाल नंबर की है तथा उसमे 8pm ब्रांड की 48 पेटी शराब की ट्रेटा पैक बरामद हुई है। कार को जप्त कर पुलिस तस्करों की पहचान में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा ब्रह्म पुलिस स्थानीय चौक पर गश्ती कर रही थी। इसी दौरान ब्रह्मपुर की तरफ से एक अल्टो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया तो थोड़ा पहले ही कार चालक कार को रोक दिया तथा उसमें बैठे दो लोग भाग खड़े हुए।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 48 पेटियों में रखे गए 8 पीएम ब्रांड के 672पीस शराब बरामद हुआ। कुल शराब 120.96 लीटर था। अल्टो कार बंगाल नंबर की है तथा उसका नंबर WB02 V 39 63 है। बरामद शराब की कीमत 1 लाख रुपए से ऊपर बताई गई है। पुलिस शराब और कार को लेकर थाने आई और मामले की जांच में जुट गई है।
बरामद कार के आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस मामले में कृष्णाब्रम्ह थाने में पदस्थापित दरोगा विमल कुमार ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार मालिक तथा अन्य अज्ञात तस्करों FIR दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों की पहचान की जा रही है।