युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हत्या की आशंका
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| चौसा पंचायत सरकार भवन के पास नाला में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शौच करने के लिए जा रहे युवक की नजर पड़ी। जिसके बाद यह सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखने पहचानने वालो की भीड़ लग गई। हालांकि शव देखने से चार पांच दिन पहले का बतया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को नारा से निकलवाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है।घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है ।
जनकारी के अनुसार चौसा पँचायत सरकार भवन के पास ग्रामीण शौच करने के लिए गया था। तभी पानी छूने के लिए जैसे ही नारा में उतारा जलकुंभी के साथ शव उपलया देख भाग खड़ा हुआ धीरे धीरे यह सुचना पूरे गांव में फैल गई। देखते देखते वहां गांव की लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई। शव देखने से किसी युवक का लग रहा है लगभग 35 वर्ष के आसपास उम्र है । वही वह लाल लोवर और ब्लैक चेकदार शर्ट पहने हुए है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच शव को पानी से निकालने का प्रयाश कर रही है। पहचान के लिए विभिन्न थाना में गुमसूदगी और अपहरण के रिपोर्ट को भी खंगाला जायेगा ।