स्नातक पार्ट 3 का जारी हुआ परीक्षा प्रोग्राम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बैटरी परीक्षाओं को पटरी पर लाने की कवायद तेज कर दी है| इसी कड़ी में स्नातक प्रथम सत्र 2019- 22 की परीक्षा को लेकर परीक्षा टेबल जारी कर दी है|
यह परीक्षा 27 जनवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक होगी| विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट थर्ड का प्रोग्राम बिहार विद्यालय समिति की ओर से आयोजित इंटर और मैट्रिक के प्रोग्राम को देखते हुए जारी किया है|
चार ग्रुप में होगा परीक्षा
जिनमे प्रथम ग्रुप में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी, मैथ, कॉमर्स है| दूसरे ग्रुप में पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, होम साइंस, कोस्पी मनोविज्ञान है| ग्रुप सी में इतिहास म्यूजियम भूगोल बुद्धिस्ट स्टडीज हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू फारसी पाली प्राकृत और भोजपुरी है और ग्रुप डी में बीबीए और बायोटेक है|
17 जनवरी तक भरे जाएंगे स्नातक पार्ट ३ का परीक्षा फॉर्म
विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2019- 22 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ा दी गई है| आगामी 17 जनवरी तक विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं| इसके बाद कोई अन्य तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी| यह विद्यार्थियों के लिए अंतिम मौका होगा|
जारी परीक्षा सारणी के सम्बद्ध में विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया लेकिन मोबाईल बंद होने के कारण बात नही हो सका|