बक्सर की नवजात का ‘पुष्पा’ स्टाइल वीडियो वायरल, पिता ने हॉस्पिटल में बनाया था वीडियो
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-सोशल मीडिया पर जिला की एक नवजात का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में नवजात का स्टाइल ‘पुष्पा’ फिल्म के चर्चित डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं…’ की तरह है। जन्म के बाद पिता ने हॉस्पिटल में मासूम का वीडियो बनाया था। बाद में बच्ची के हाथ का स्टाइल देख उसे ‘पुष्पा’ के डायलॉग पर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।
नवजात के बड़े पिता गुलशन तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को भाई रमन तिवारी को बक्सर में ही बेटी पैदा हुई। पैदा होने के बाद ही रमन ने ऐसे ही एक वीडियो बनाया था। यह संयोग था कि नवजात का स्टाइल पुष्पा फिल्म के डायलॉग वाले स्टाइल से मिल रहा था।
घरवालों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद नवजात की तबीयत खराब हो गई। ‘नजर लगने’ से जोड़ा जा रहा है। घरवालों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के कारण बच्ची को नजर लग गई है। गुलशन तिवारी का कहना है कि बच्ची में पीलिया का लक्षण दिख रहा है।