ब्लूमेजिक फार्मेसी स्टोर में मिल रहा है 20 प्रतिशत छूट के साथ दवाओं की फ्री होम डिलीवरी
- ब्लूमेडिक्स के 50 वें फार्मेसी स्टोर का नगर में हुआ शुभारंभ - मौजूद रहे तमाम बुद्धिजीवी तथा कंपनी के पदाधिकारी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिहार के सबसे बड़े दवा रिटेल चेन ब्लू मेडिक्स के 50 वें फार्मेसी स्टोर का बक्सर के स्टेशन रोड में रविवार को शुभारंभ हुआ. नए स्टोर के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में राजपुर विधायक विश्वनाथ राम की मौजूदगी रही. स्टोर का उद्धघाटन मुख्य अथितियों द्वारा फीता काटकर किया गया.
उद्धघाटन के दौरान अथितियों ने कहा कि ऐसे दवा स्टोर की आवश्यकता थी जहां सभी तरह की दवाएं मिल जाए. कई बार लोगों को महत्वपूर्ण दवाइयों के लिए दूर जाना पड़ता था. अब उनकी परेशानियां दूर होंगी और यहां दवाएं किफ़ायती दर पर भी मिलेंगी.
मौके पर बक्सर के फ्रेंचाइजी पार्टनर निर्मल ओझा ने बताया कि वो अपने इलाके में एक ब्रांडेड दवा दुकान खोलना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने ब्लू मेडिक्स का स्टोर खोला. इस स्टोर में ग्राहकों को उत्कृष्ट दवा के साथ 20 प्रतिशत डिस्काउंट तथा फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी.
नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव प्रकाश ने कहा कि, ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलनी वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी की होती हैं. सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयरहाउस से सप्लाई की जाती हैं. हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है.
इस मौके पे ब्लू मेडिक्स से अमृतश कुमार, प्रशांत कुमार,अभिषेक एवम अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.