चार साथियों को मिला पत्रकार भूषण सम्मान, होली के रंगो में डूबे पत्रकार
वसंतोत्सव में शामिल होने पहुंचे पत्रकारों को मिला जीयर स्वामी जी का आर्शीवाद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- रविवार को वसन्तोत्सव सह सम्मान समारोह बक्सर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया। संघ द्वारा इस वर्ष हिन्दुस्तान के पत्रकार साथी अशोक कुमार, दैनिक भास्कर के रविशंकर लाला, पीटीआई के संवाददता अमित चंन्द्रा व दैनिक जागरण के साथी मो मोइन को पत्रकार भूषण सम्मान प्रदान किया गया। इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार व कवि नीलय उपाध्याय समारोह के मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में युवा पत्रकारों को पत्रकारिता में बेहतर करने और होली के पारंपरिक त्योहार के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी। अपने मुख्य अतिथि को संघ के महासचिव मुस्ताक हुसैन बंटी व सचिव रवि मिश्रा ने मिलकर सम्मानित किया। संघ के सरंक्षक राम एकबाल ठाकुर व बबलु उपाध्याय को संघ के सदस्यों ने साल गमछा प्रदान कर सम्मनित किया।
समारोह के दौरान सभी उपस्थित पत्रकारों को भारत वर्ष के महान सन्यासी संत पूज्य जीयर स्वामी जी द्वारा प्रदान किया गया गमछा आशीर्वाद स्वरुप प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय व संचालन सचिव रवि मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार नाथ मिश्रा, वरिष्ठ संवाददता शेषनाथ पांडेय, मंगलेश तिवारी, प्रमोद चौबे, धर्मेन्द्र पाठक, अरविंद चौबे, संजय उपाध्याय, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, सत्येन्द्र चौबे, बजरंगी, विनोद कुमार, सत्यप्रकाश, पंकज, रोहित ओझा, रहमान, सुमित पांडेय, झब्बू, निशांत कुमार, शैलेन्द्र सिंह सोनू, दिलीप ओझा, चन्द्रकेतु पांडेय, सुनील शर्मा, आशुतोष सिंह, राजू ठाकुर, अमित ओझा, गिरीश द्विवेदी, राजीव सिंह, सुधीर सिन्हा, प्रेमनाथ, जितेन्द्र, भोला कुमार, डब्लू दुबे, जय प्रकाश मिश्रा, शिवदयाल समेत कई पत्रकार साथी शामिल हुए।