रिवॉल्वर, पिस्टल, देशी कट्टा, बुलेट समेत कई बाइको के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-बक्सर जिलान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत दिनों में लूट व मोटरसाईकिल चोरी के कांडों में उत्तरोत्त वृद्धि देखी जा रही थी। उक्त घटनाओं को लेकर विभिन्न थाना में दर्ज कांडों के उद्भेदन व लूटे/चोरी किये गये सामान की बरामदगी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक, डुमरांव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बक्सर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 13 मार्च 2022 को बक्सर- चौसा मुख्य मार्ग पर गंगा पंप नहर के नजदीक दो अपराधकर्मी मंतोष कुमार उर्फ लाला और गोलू कुमार को पकड़ा गया। पकड़ाये दोनो व्यक्तियों के पास से दो रिवॉल्वर, छः गोली, तीन मोबाईल तथा मुफ्फसिल थाना से 11मार्च 22 की रात्रि को लूटा गया टी०वी०एस० मोटरसाईकिल बरामद हुआ, जिस संदर्भ में बक्सर (मु०) थाना शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

इन लोगों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि इन लोगो का एक बड़ा गिरोह है तथा गिरोह के सदस्यों द्वारा लूट/चोरी एवं मोबाईल की छिनतई की घटनाओं को अंजाम बक्सर तथा आसपास के जिलों में दिया जाता है, जिसमें आसपास के जिलों के अपराधकर्मी भी शामिल है। इन लोगो ने पूछताछ में आगे बताया कि इन लोगो के गिरोह के सदस्यों द्वारा आज रात्रि में महदह पुल के समीप तीनमुहानी के पास बुलाया गया है, जहां योजना बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देना है।

कई हथियार के साथ चार अपराधकर्मियों को पुलिस पकड़ा

इस सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 13 मार्च 202 की रात्रि में घेराबंदी कर कुल चार अपराधकर्मियों अस्मित सिंह,अभिषेक यादव, अंकुर सिंह उर्फ सूर्याशु सिंह और महताब आलम को पकड़ा गया, जिनके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, तीन देशी पिस्तौल, पांच 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस 315 बोर का 13 जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाईकिल, पांच मोबाईल बरामद किया गया तथा घटनास्थल से फिरार मन्नू यादव साकिन-जासो रोड गोलम्बर के घर से कोरानसराय थाना में लूटा गया बुलेट मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

जगदीशपुर के अभिषेक सिंह उर्फ लकी सिंह के घर से एक पल्सर तथा एक अपाचे मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति अंकुर सिंह उर्फ सूर्याशु सिंह द्वारा बताया गया कि कोरानसराय थाना क्षेत्र से जिस व्यक्ति का बुलेट मोटरसाईकिल लूटा गया था, उसका बैग मेरे घर रखा हुआ है तथा विभिन्न जगहों से छिनतई किया गया मोबाईल भी उसी बैग में है।

इस सूचना से कोरानसराय थानाध्यक्ष को अवगत कराया गया। कोरानसराय थानाध्यक्ष द्वारा कारवाई करने के क्रम में लूटा हुआ बैग, ।। मोबाईल एवं एक अवैध एकनाली बंदूक तथा 315 बोर का चार जिंदा गोली बरामद किया गया, जिस संदर्भ में कोरानसराय थाना  शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!