तैयार पूरी, जलने के लिए तैयार है लंकापति रावण व मेघनाथ
बक्सर अप टू डेट न्यूज़। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रमाण देने वाले दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है। किला मैदान में लंकापति रावण का पुतला जलने के लिए लगभग तैयार हो चुका है।
अब थोड़ी देर में लक्ष्मण मेघनाथ का वध करेंगे और फिर श्रीराम रावण का वध करेंगे फिर रावण का पुतला धू-धूकर जल उठेगी।
श्रीरामलीला समिति की मानें तो इस बार 45 फीट के रावण का जहां पुतला तैयार किया गया। वहीं 40 फीट का मेघनाद का पुतला बना है। रावण वध मंचन का कार्यक्रम से शुरू होकर कलात्मक आतिशबाजी व काफी रोमांचक तरिके से 45 फीट के रावण एवं 40 फीट के मेघनाथ के विशालकाय पूतले का दहन होगा।
Advertisement