ट्रैफिक कंट्रोल की उड़ी धज्जियां, रोक के बाद भी ई रिक्शा और बाइक से शहर जाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शारदीय नवरात्र के अंतर्गत मनाए जाने वाले दुर्गा पूजा के मद्देनजर यातायात व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए वन वे एवं नो एंट्री की व्यवस्था की गई थी।लेकिन अष्टमी के रात्रि सब नियम पन्ने पर ही रह गई और चार पहिया तो कम लेकिन बाइक और ई रिक्शा से पुरे शहर जाम से कराहती रही|
पुलिसिया व्यवस्था कम देखी गई| लहरिया काट बाइकों की बोलबाला रही है और ई रिक्शा की बात ही निराली है| थोड़े से जगह में प्रवेश कर दोनों तरह से रास्ता ही ब्लाक कर देते| जिससे मेला घुमने वाले लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा| कई घंटो तक जाम में फसना पड़ा| महा नवमी और विजयादशमी की दिन और ज्यादा लोगो की भीड़ होगी| इसको लेकर प्रशासन को मजबूती से अपनी डियूटी निर्वाह करना पड़ेगा वरना शहर जाम से कराहती रह जाएगी| यह थी पार्किंग के लिए बाजार समिति, इटाढ़ी गुमटी स्थिति रेलवे मैदान, दानी कुटिया, गोलम्बर से एन०एच० के किनारे।
इस संबध में बक्सर SDPO से बात की गई तो उन्होंने बताया की अष्टमी के दिन थोड़ी छुट दी गई थी लेकिन नवमी और विजयादशमी के दिन किसी प्रकार की कोई छुट नही रहेगी| इस तरह के कार्य करने वाले लोगो पर करवाई की जाएगी|