चाकू से मारकर वृद्ध की हत्या, एक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,नावानगर | नावानगर थाना क्षेत्र के बुढेला गाँव के समीप एक वृद्ध की गर्दन रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच पड़ताल में लग गई। मामले में एक युवक को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र में बुढेला गाँव निवासी गोविंद राय (75 वर्ष) पिता स्वर्गीय सरजू राय सुबह 4 बजे शौच करने जा रहे थे। उसी के क्रम में घर के कुछ ही दूरी पर अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जब लोगो ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
इस सम्बंध में नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के करणो का पता नही चल पाया है। पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर इस तरह के घटना घटी होगी। हालांकि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


