किला मैदान में जलेगा 45 फीट का रावण, होंगे आतिशबाजी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | श्री रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के क्रम में आगामी 24 अक्टूबर को रावण एवं मेघनाथ के विशालकाय पूतले का दहन कलात्मक आतिशबाजी के साथ होगा| इसकी तैयारी को लेकर अंतिम रुप दिया जा चुका है|

bed buxar
विज्ञापन

उक्त आशय कि जानकारी समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा एवं मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस बार दशहरे के दिन रावण वध मंचन का कार्यक्रम दिन में 2.00 बजे शुरू होकर संध्या पहर में कलात्मक आतिशबाजी व काफी रोमांचक तरिके से 45 फीट के रावण एवं 40 फीट के मेघनाथ के विशालकाय पूतले का दहन होगा. कोरोना दौर के बाद पहली बार उत्साहित माहौल में हो रहे इस कार्यक्रम में काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए समिति द्वारा लोगों से कार्यक्रम स्थल पर समय से पूर्व पहुंचकर भीड़ से बचने का आग्रह किया है|

वहीं कार्यक्रम संबधित विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि रावण वध कार्यक्रम के बाद 25 अक्टूबर को दोनों पहर की लीला रामलीला मंच पर होगी.और 26 अक्टूबर को नगर के यमुना चौक पर रात्रि 10 बजे से ‘भरत मिलाप’ कार्यक्रम होगा, जो मध्य रात्रि तक चलेगा, भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न संस्थाओं एवं दुर्गा पांडाल से जुड़े हुए लोगों द्वारा आकर्षक लाग और झांकी निकाली जाती है. और कार्यक्रम के अंतिम दिन 27 अक्टूबर को रामलीला मंच पर दिन में कृष्णलीला और रात्रि में भगवान राम का राज्याभिषेक कार्यक्रम किया जायेगा|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!