पुजारी लाला बाबा ने थामा राजद की लालटेन, विधायक ने दिलाई सदस्यता
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सोमवार को जिला राष्ट्रीय जानता दल कार्यालय कलेक्ट्रेट रोड में एक बैठक आयोजित किया आयोजित किया गया। जिसमे रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह समेत अनेको राजद कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान रामगढ़ विधायक सह पूर्सुव कृषि मंत्धारी सुधाकर सिंह के समक्ष साहोपारा के रहने वाले रामरेखा घाट के मुख्य पुजारी अमारनाथ पाण्डेय उर्फ़ लाला बाबा तथा भरखारा के कपिलमुन्नी पाण्डेय ने राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों एवं सिद्धांतों मे विश्वास रखते करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण किए।
मौक़े पर जिला प्रधानमहासचि धनपति चौधरी, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, भुट्टो खान, युवा राजद के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र आजाद, जवाहरलाल पासवान, मनीश मौर्या समेत अनेको राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।